फलका फलका थाना कांड संख्या 91/24 के अप्राथमिकी आरोपित अभियुक्त गुड्डू कुमार, पुरैनी जिला मधेपुरा निवासी को गिरफ्तार कर कटिहार जेल भेज दिया गया है. फलका थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि 15 अप्रैल 2024 की अहले सुबह करीब साढ़े छह बजे फलका थाना क्षेत्र के फलका बाजार स्थित मां लक्ष्मी धर्मकांटा समीप फ्लिपकार्ड कार्यालय से 22 लाख का मोबाइल व नगद लूट लिया गया था. अप्राथमिकी अभियुक्त गुड्डू कुमार को पुरैनी जिला मधेपुरा गुप्त सुचना के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में कटिहार जेल भेजा गया. इस कांड में पहले भी सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है