मामले की जांच में जुटी आरपीएफ
कटिहार. अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहे बुजुर्ग यात्री सफर के दौरान कटिहार रेलवे स्टेशन पर उतरे. इस दौरान ट्रेन खुल गयी और वह ट्रेन में नहीं चढ़ सके. इसके बाद से उसकी कोई खोज खबर नहीं है. आशिम अपनी पत्नी के साथ डिब्रूगढ़ से छपरा जा रहे थे. दोनों ने ट्रेन संख्या 15909 के जनरल कोच से यात्रा शुरू की थी. जब ट्रेन अगले दिन सुबह 10:30 बजे कटिहार स्टेशन पहुंची. इसी दौरान आशिम किसी कारणवश ट्रेन से उतर गये और ट्रेन चल पड़ी. वह ट्रेन पर नहीं चढ़ सके. आसीम के पुत्र आजाद ने बताया कि उन्होंने सुबह करीब 11:30 बजे अपनी मां से फोन पर बात की थी. मां ने रोते हुए बताया कि ट्रेन कटिहार से निकल गयी है. लेकिन उनके पिता ट्रेन में नहीं चढ़ पाये. इस बाबत लापता रेल यात्री के पुत्र ने आरपीएफ प्रभारी को लिखित आवेदन दिया है. आरपीएफ ने मामले को लेकर स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगाले जा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

