प्रतिनिधि, कोढ़ा एनएच 31 के फुलवरिया मध्य विद्यालय के निकट बुधवार देर शाम एक अज्ञात वाहन ने दो लोगों को टक्कर मार दी थी. दुर्घटना में एक अज्ञात वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी थी. जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया था. गुरुवार को मृतक की पहचान नगर थाना कटिहार के मोफरगंज गरेरी टोला निवासी उपेंद्र मंडल 70 वर्ष के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है