13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटाव निरीक्षण की जांच करने पहुंचे अधिकारी

कटाव निरीक्षण की जांच करने पहुंचे अधिकारी

आजमनगर महानंदा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से प्रखंड क्षेत्र के बैरिया घाट में हो रहे भीषण कटाव को रोकने के लिए सुरक्षात्मक कार्य किया जा रहा है. कटाव के कारण गांव के दो हजार से अधिक लोगों का भरोसा बांध विभाग के जेई, एसडीओ एवं एग्जीक्यूटिव इंजीनियर जैसे अधिकारियों से अब उठने लगा है. कटाव को लेकर लगातार प्रभात खबर प्रमुखता से खबर को प्रकाशित कर रहा है. जिसके बाद एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अनिरुद्ध कुमार निरीक्षण के लिए पहुंचे. हो रहे सुराक्षत्मक कार्य में अनियमितता को अपने आंखों से देखने के बाद भी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अनिरुद्ध कुमार की मौन सहमति से स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश पनपने लगा है. कटाव निरोधक कार्य स्थल पर लाभा बाढ़ डिवीजन के सहायक कार्यपालक अभियंता से लेकर कनीय अभियंता तक की मौजूदगी में कार्य किया जा रहा है. कार्य में एनसी में जो बोरी भर कर नदी में शिफ्टिंग की जा रही है. उसमें निर्धारित वजन से कम भरी जा रही है. बगैर मापी सिलाई की जा रही है. विभागीय सूत्रों के मुताबिक एक बोरी में 45 केजी बालू भरनी है. लेकिन बालू की जगह मिट्टी भरी जा रही है. महानंदा के बढ़ते जल स्तर का दबाव कितना संघर्ष कर पायेगा और तटबंध को कितनी मजबूती दे पायेगी. बैरिया गांव के ग्रामीणों ने कहा कि गांव को सुरक्षित बचाने की जद्दोजहद में विभाग औने-पौने काम कर बैरिया गांव से निकलना चाहती है. जहां तमाम नियम कायदों को दरकिनार कर आनन-फानन में अनियमितता युक्त कार्य किया जा रहा है. जिसमें कार्य की गुणवत्ता पर लोगों द्वारा सवाल खड़े किए जा रहे हैं. निरीक्षण में पहुंचे एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अनिरुद्ध कुमार से उनकी उपस्थिति में गुणवत्ताहीन कार्य को देख सवाल पूछे जाने पर चुप्पी साध ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel