कटिहार हम बदलेंगे मुहिम के तहत एनएसयूआई की ओर से शहर के केबी झा कॉलेज हॉस्टल के हॉल में बुधवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य छात्र हितों से जुड़ी समस्याओं का समाधान और सभी खाली पड़े सरकारी एससी-एसटी एवं ओबीसी पदों पर तुरंत भर्ती हो समेत अन्य सभी मुद्दे थे. कार्यक्रम का नेतृत्व जेएनयू एनएसयूआइ के पूर्व उपाध्यक्ष मसूद रजा खान के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएसयूआइ के राष्ट्रीय संयोजक सह बिहार प्रभारी जीशान रजा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआइ कुमार गौरव, पूर्व जिला अध्यक्ष अमित पासवान समेत जिला अध्यक्ष के सभी कार्यकर्ता व छात्र मौजूद रहे. मौके पर एनएसयूआइ के राष्ट्रीय संयोजक सह बिहार प्रभारी जीशान रजा ने कहा कि सरकार की योजनाओं पर युवा मंथन करेंगे. जहां भी युवाओं का अहित होता नजर आयेगा तो सरकार को युवा हितेषी बनाने के लिए आंदोलन चलाये जायेंगे. मसूद रजा खां ने कहा कि सरकार की हर योजनाओं का पूरा फायदा जनता को कैसे मिले. इसे लेकर एनएसयूआई विशेष रणनीति बना रही है. रणनीति के तहत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला जायेगा. कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि एनएसयूआई के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शिक्षा, रोजगार और युवाओं से जुड़े मुद्दों के प्रति जन जागरण की मुहिम चलायेंगे. मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआइ कुमार गौरव, पूर्व जिला अध्यक्ष अमित पासवान, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष फिरोज कुरेशी, पंचायती राज के जिलाध्यक्ष अवधेश मंडल, फारूक हुसैन, सद्दाम, तनजीम,शुभम, तौसिन अरबाज समेत जिला एनएसयूआइ के सभी कार्यकर्ता व छात्र मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

