– परिषद की बैठक में सूर्यदेव महाविद्यालय में नामांकन को लिए गये निर्णय कटिहार विधि की पढ़ाई करने वाले सीमांचल के विद्यार्थियों का दिन बहुरने वाला है. पूर्णिया विवि प्रशासन की ओर 19 नवम्बर को विवि सभागार में 23वीं विद्वत परिषद की आयोजित बैठक में सूर्यदेव महाविद्यालय में नामांकन का लेकर रास्ता साफ कर दिया गया है. पूर्णिया विवि के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में 23वीं विद्वत परिषद की आयोजित बैठक में पारित महत्वपूर्ण निर्णयों में सूर्यदेव विधि महाविद्यालय कटिहार में तीन वर्षीय एवं पांच वर्षीय एलएलबी कोर्स में नामांकन का निर्णय भी शामिल है. सूर्यदेव विधि महाविद्यालय के प्राचार्य सुशील कुमार सिन्हा ने बताया कि शीघ्र ही नामांकन को लेकर विवि स्तर से पत्र जारी कर देने की संभावना प्रबल हो गयी है. तत्काल साठ-साठ सीटों पर नामांकन को लेकर पूर्व में ही बीसीआई से अनुमति प्राप्त है. एसडी लॉ कॉलेज में नये सत्र 2025-26 के लिए नामांकन प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. नामांकन को लेकर वि्रार्थियों से आवेदन लिये जा रहे हैं. इससे पूर्व पूर्णिया विवि के कुलपति के आदेश पर पूर्णिया विवि के कुलसचिव के निर्देश पर पांच सदस्यीय जांच दल द्वारा एक नवम्बर 25 को एसडी लॉ कॉलेज का निरीक्षण किया गया था. जांच दल में पटना लॉ कॉलेज और डीन विधि बाह्य के रूप में प्रो योगेन्द्र कुमार वर्मा, पूर्णिया विवि के डीन विधि प्रो डॉ अरविंद कुमार वर्मा, विज्ञान इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज डॉ गोपाल कुमार, पीयू के सीसीडीसी संतोष कुमार, असिस्टेंट रजिस्टार विधि के डॉ पंकज कुमार शामिल थे. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

