12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेंगलुरु में नोरोल के मजदूर की मौत, गांव में पसरा मातम

प्रखंड के एकसल्ला पंचायत के नोरोल गांव के एक मजदूर की बेंगलुरु में काम के दौरान बिल्डिंग से गिरकर मौत हो जाने से गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है.

एक माह पहले ही कमाने गया था, घर का प्लास्टर कराने का सपना रह गया अधूरा

बारसोई. प्रखंड के एकसल्ला पंचायत के नोरोल गांव के एक मजदूर की बेंगलुरु में काम के दौरान बिल्डिंग से गिरकर मौत हो जाने से गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. मृतक की पहचान नोरोल गांव निवासी राजू शर्मा (30) के रूप में हुई है. हादसे की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों के अनुसार, राजू शर्मा करीब एक माह पूर्व मजदूरी करने बेंगलुरु गया था. सोमवार की रात अचानक परिजनों को फोन पर सूचना मिली कि काम के दौरान वह बिल्डिंग से गिर गया है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. यह खबर सुनते ही घर के लोग स्तब्ध रह गये. बताया गया कि राजू शर्मा घर से यह कहकर गया था कि इस बार कमाकर लौटने के बाद घर का अधूरा प्लास्टर का काम पूरा करायेगा. वह परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था. अपने पीछे माता-पिता, पत्नी माला कुमारी और छोटे बच्चों को छोड़ गया है. मृतक की पत्नी माला कुमारी रोते-बिलखते हुए बार-बार यही कहती रही कि अब पूरे परिवार का सहारा कौन बनेगा. पति के जाने से मानो परिवार की सारी उम्मीदें टूट गयी हैं. बूढ़े माता-पिता सदमे में हैं. बच्चे पिता की राह ताकते हुए घर के बाहर टकटकी लगाए बैठे हैं. जिनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर फैल गयी. मृतक के घर अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा रहा. हर कोई इस हादसे से मर्माहत है. परिजनों को ढांढस बंधाने का प्रयास कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel