कोढ़ा कोढ़ा प्रखंड के कोलासी थाना क्षेत्र निवासी लखन बेसरा 51 वर्ष बुधवार की सुबह आठ बजे कारी कोसी नदी में स्नान करने गया था. तब से वह लापता है. सुराग तीसरे दिन भी नहीं चल पाया है. परिजनों की सूचना पर पुलिस व एनडीआरएफ की टीम कारी कोसी नदी में लगातार तलाश में जुटी हुई है. लेकिन तीन दिन बीत जाने के बावजूद खोज अभियान को कोई सफलता नहीं मिली है. परिजनों ने बताया कि गुरुवार को नदी किनारे जाकर देखा. जहां लखन के कपड़े पड़े हुए मिले थे. कोलासी थाना प्रभारी मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच शुरू की. शुक्रवार को एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया. नदी के अंदर और आस-पास के क्षेत्रों में लापता व्यक्ति की खोजबीन शुरू की. सघन तलाशी अभियान के बावजूद अब तक लखन बेसरा का कोई पता नहीं चल सका है. लखन की पत्नी ताला मोय मुर्मू ने पति के लापता होने की पुष्टि करते हुए कोलासी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने किसी भी संभावित अनहोनी की आशंका जताई है. पुलिस भी इस मामले को संदिग्ध मानते हुए हर एंगल से जांच में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है