कटिहार मिराकाल पब्लिक स्कूल में आग से बचाव को लेकर स्कूली बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया, स्कूल द्वारा अग्निशमन विभाग के सहयोग से स्कूल के शिक्षकों के साथ सभी बच्चों को आग से बचाव को लेकर प्रशिक्षित किया गया. फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने गैस सिलेंडर में लगी आग, आग तथा घर एवं प्रतिष्ठानों में लगी आग पर कैसे काबू पाया जाए. प्राचार्य डॉक्टर तौफीक हामिद ने बताया कि आग लगने की घटनाएं कही भी कभी भी हो सकती हैं, इसलिए ऐसी स्थिति में कैसे आग से अपने आप का और जान माल का बचाव करें इसकी जानकारी हर किसी को होनी चाहिए. इस प्रशिक्षण का एक ही उद्देश्य है कि हमारे स्कूल के बच्चे हर परिस्थिति में आग जैसी घटनाओं को लेकर अपने आप को तैयार रख सके. प्राचार्य डॉक्टर तौफीक हामीद, चेयरमैन डॉ तनवीर हामीद के अलावा स्कूल के सभी बच्चे उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है