प्रतिनिधि, कोढ़ा. कोढ़ा नगर पंचायत क्षेत्र के विकास में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए विभिन्न प्रमुख स्थानों पर हाई मास्क लाइटें लगवाई हैं. इस पहल से पूरा क्षेत्र रोशनी से जगमगा उठा है, जिससे न केवल शहर की सुंदरता बढ़ी है, बल्कि नागरिकों को सुरक्षित वातावरण भी मिला है. लंबे समय से कोढ़ा के नागरिक अंधेरे की समस्या से जूझ रहे थे, अब हाई मास्क लाइट लगने से उन्हें बड़ी राहत मिली है. लोगों ने कहा, रात के समय आवाजाही में होने वाली दिक्कतें अब पूरी तरह खत्म हो गई हैं. नगर वासियों ने इस कार्य के लिए मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह पहल शहर के विकास की दिशा में एक अहम कदम है. मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह ने कहा, जनता की सुरक्षा और सुविधा के लिए नगर पंचायत लगातार कार्य कर रही है. यह सिर्फ शुरुआत है, आगे भी कई विकास कार्य किए जाएंगे, जिससे कोढ़ा को एक आदर्श नगर बनाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है