कटिहार जमाअत-ए-इस्लामी हिंद, कटिहार के अमीर-ए-मुक़ामी कमरुल हसन ने ””पड़ोसियों के अधिकार शीर्षक पर कटिहार में भी देश भर में मनाये जा रहे अभियान में शामिल होने की घोषणा की है. यह अभियान मिसाली पड़ोस, मिसाली समाज के नारे के तहत 21 से 30 नवंबर तक दस दिनों के लिए पूरे देश में चलाया जायेगा. इस अभियान का उद्देश्य पड़ोसियों के साथ अच्छे व्यवहार, ख़ैरख़्वाही और बेहतर संबंधों की भावना को पुनर्जीवित करना और सामाजिक रिश्तों को मज़बूत बनाना है. अपने बयान में अमीर-ए-मुक़ामी हसन ने कहा कि इस्लाम पड़ोसियों के हक को असाधारण महत्व देता है. इसे एक शांतिपूर्ण व सामंजस्यपूर्ण समाज की नींव मानता है. कहा कि इस अभियान के जरिए हमारा मक़सद मुसलमानों को इन अहम शिक्षाओं की याद दिलाना और उन्हें एक मिसाली पड़ोसी बनने की प्रेरणा देना है. ताकि वे व्यापक समाज के सामने इस्लाम का असली व खूबसूरत चेहरा पेश कर सकें. पड़ोसियों के अधिकार अभियान के संयोजक अनवर साहिल ने बताया कि यह अभियान शहरी जीवन में पड़ोसियों के बीच बढ़ती दूरियों, उनकी अकेलेपन और पड़ोसी संबंधों की कमजोरी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि इस अभियान के उद्देश्यों में आपसी हमदर्दी, सहयोग, सफ़ाई व ट्रैफ़िक अनुशासन को इस्लामी ज़िम्मेदारी के रूप में बढ़ावा देना शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

