कोढ़ा प्रखंड के भटवारा स्थित भाजपा कार्यालय में रविवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर अहम बैठक हुई. सम्मेलन 30 अगस्त को कोढ़ा हाई स्कूल मैदान में होगा. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मुख्य अतिथि होंगे. सभी नेताओं ने एकमत होकर आगामी सम्मेलन को ऐतिहासिक और सफल बनाने का संकल्प लिया. कहा, यह सम्मेलन न केवल कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह भरेगा. जनसंपर्क की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण साबित होगा. नेताओं ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गांव-गांव जाकर लोगों को सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित करें. सम्मेलन में भारी जनसमूह की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया. सम्मेलन को आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए की ओर से शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है. एनडीए के सभी घटक दल एक मंच पर नजर आयेंगे. कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार होगा और संगठनात्मक मजबूती का संदेश जायेगा. भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय, पूर्व सांसद निखिल चौधरी व दुलाल चंद्र गोस्वामी, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह, हम पार्टी जिलाध्यक्ष दीपक ऋषि, लोजपा महामंत्री रंजीत पासवान, रालोमो प्रदेश युवा महासचिव संतोष मेहता, भाजपा जिला प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा, जदयू विधानसभा प्रभारी नीतू पटेल, भाजपा विधानसभा प्रभारी अशोक गुप्ता, भाजपा जिला महामंत्री गोविंद अधिकारी व रामनाथ पांडेय, भाजपा विधानसभा संयोजक संजय पटेल समेत एनडीए के अनेक वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

