आजमनगर आजमनगर थाना मैदान में भोजपुरी सिनेमा स्टार सह पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने शुक्रवार को प्राणपुर विधानसभा सीट से एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार निशा सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया और वोट मांगा. निरहुआ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने बिहार में काफी विकास का काम किया है. केंद्र में प्रधानमंत्री नीतीश कुमार व बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चौतरफा विकास किया है. इस विकास को औगे बढ़ाने के लिए प्राणपुर से भाजपा प्रत्याशी निशा सिंह को भारी मतों से विजयी बनावें. सड़क, बिजली, शुद्ध पेयजल, युवाओं को रोजगार, नौकरी, महिलाओं को सुरक्षा के साथ रोजगार के लिए राशि देने सहित कई काम को गिनाया. सभा में निरहुआ की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. युवाओ की अधिक भीड़ रही. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. उन्होंने भेजपुरी गाना गाकर लोगों का मनोरंजन भी किया. नंदलाल पाल, राजेश साह, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय, माणिक मालाकार, निखिल भगत, राकेश सिंह जदयू नेता, सागर दास, बच्चा लाल सिंह, प्रकाश शर्मा, विनिमय देव, कमल किशोर तिवारी, बच्चा लाल सिंह एवं राम जी केशरी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

