कटिहार विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर 35 बिहार बीएन, एनसीसी, पूर्णिया की ओर से सदर अस्पताल ब्लड सेन्टर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें एनसीसी के कई केडेट्स बल्ड डोनेट किये. कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ जितेन्द्र नाथ सिंह व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर सुमन, एनसीसी के सूबेदार महेंद्र पाल, डीपीएम (डेप्कू) शौनिक प्रकाश ने सयुक्त रूप से किया. सीएस डॉ सिंह ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान करना एक सराहनीय कार्य है. हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान जरूर करना चाहिए. जरूरतमंद मरीज को रक्त दवा की तरह रोगमुक्त करता है. ऐसे में समाज के हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए. ब्लड सेन्टर के प्रभारी डॉ आर सुमन ने कहा कि अभी भी लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने की काफी जरूरत है. कटिहार में 125 से अधिक बच्चे थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित हैं. इन बच्चों के शरीर में ब्लड नहीं बनता है. ऐसे में जिले के सभी सरकारी व गैर-सरकारी संगठन, संस्था, शैक्षणिक संस्थाएं को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजन की दिशा में सजगता दिखाना चाहिए. ताकि ब्लड सेन्टर में रक्त की कमी नहीं हो. रक्तदान करने वाले में मयंक राज, रितेश कुमार मंडल, ज्योति कुमारी, निपुर भारती, रुक्मणी कुमारी, सोनम कुमारी, प्रिंस कुमार यादव, लाली कुमारी, मुन्नी कुमारी, विष्णु कांत सावरनकर, रवि शंकर कुमार वर्मा आदि शामिल थे. ब्लड डोनेशन कैम्प के सफल आयोजन में डॉ बैद्यनाथ, डाॅली आनंद, रवि शंकर झा, परवेज जाफर अशरफी, राम निरेखन दुबे, हेमन्त कुमार ने भी अपनी अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

