– कीचड़ से होकर प्रतिदिन अधिकारियों के वाहन दौड़ रहे, पर नहीं दिया जा रहा कोई ध्यान कटिहार नारायणपुर-पूर्णिया फोरलेन सड़क के नारायणपुर फ्लाई ओवर के निकट दायें तथा बायें संपर्क पथ को डीबीएल कंपनी पक्कीकरण नहीं की है. जिसके कारण बारिश होते ही सड़क जानलेवा बन जाती है. कटिहार से मनिहारी आने- जाने का मुख्य मार्ग है. हजारों लोगों का आना जाना रोज होता है. पदाधिकारी पर इस सड़क से होकर आवागमन करते हैं. बावजूद सड़क की बदहाल हालत पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. बारिश होते ही सड़क पर प्रतिदिन पैदल, साइकिल सवार, बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं. फ्लाई ओवर के दोनो साईड के संपर्क पथ बारिश के कारण पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील है. राहगिरों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले दिनों ही सड़क की हालत देख मनिहारी नगर के मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव ने नाराजगी जाहीर की थी. बावजूद सड़क की हालत में कोई सुधार नहीं हो सका है. गौरतलब हो कि फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. नियम व एग्रीमेंट के मुताबिक सड़क निर्माण करा रही कंपनी डीबीएल को फ्लाई ओवर के दोनों साइड का संपर्क पथ पक्कीकरण किया जाना था. पर संवेदक की मनमानी के कारण नारायणपुर फ्लाई ओवर के दोनों साईड संपर्क पथ कच्ची है. हल्की बारिश होते ही कच्ची सड़क पर कीचड़ होने से बाइक सवार कीचड़ मे फिलकर गिर कर घायल हो रहे हैं. उनको देखने तथा सुनने वाला कोई नहीं है. मनिहरी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव ने कहा कि संवेदक लगातार तीन-चार वर्षों से मनमनानी पूर्ण कार्य कर रहा है. नियम व कार्य एग्रीमेंट के अनुसार पक्की सड़क चलने योग्य बनाना है. लेकिन अधिकारी, अभियंता सब देखकर भी चुप्पी साधे बैठे हैं. उन्होंने जिलाधिकारी से इस मामले पर संज्ञान लेते हुए संवेदक तथा उनके जबाब देह कर्मियों पर कारवाई करने का अनुरोध किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है