आबादपुर. बारसोई प्रखंड के हरनारोई पंचायत अंतर्गत बालूखोदा ग्राम में शबनूर खातून (25 वर्ष) जो दो बच्चे की मां है एक लड़के के साथ पति को छोड़कर फरार हो गई. शबनूर का आशिक फिरोज (20 वर्ष) के संग फरार होना रहा सुर्खियां बटोर रहा है. दो बच्चों की मां का इस तरह अपने पति को छोड़ अपने कुंवारे प्रेमी के संग भाग जाने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. शबनूर के पति नवाब में आबादपुर थाने में आवेदन देकर पुलिस प्रशासन से नयाय की गुहार लगाई है. सोमवार को पीड़ित पति मो नवाब ने प्रभात खबर को बताया उसकी शादी आज से लगभग पांच वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति रिवाज से बारसोई प्रखंड के लगुवा-दासग्राम पंचायत स्थित शेखपुरा निवासी शबनूर के संग हुई थी. इस शादी से उन दोनों को दो बेटा भी है. पति ने बताया कि वे परिवार का भरण पोषण करने के लिए अक्सर दिल्ली रहते हैं. पति ने बताया कि उनकी अनुपस्तिथि में शबनूर का उसके मायके के एक 20 वर्षीय युवक फिरोज से प्रेम प्रसंग हो गया. दोनों मोबाइल पर घंटों बातचीत किया करते थे. पति के पूछने पर शबनूर अपने प्रेमी फिरोज को मायके का भाई बताती थी. पति ने शबनूर दोनों बच्चों तथा घर में मौजूद दो भरी सोने के आभूषण तथा 40 भरी चांदी के गहने एवं लगभग 50 हजार नकद लेकर अपने प्रेमि फिरोज के संग फरार हो गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है