13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगले चौबीस घंटे में कमजोर होगा मोंथा, रात भर हुई बारिश से खेतों में जमा पानी

अगले चौबीस घंटे में कमजोर होगा मोंथा, रात भर हुई बारिश से खेतों में जमा पानी

मोंथा के कहर से तहस नहस हुई फसलें, खेतों में जमा पानी से फसलों को भारी नुकसान कटिहार बंगाल की खाड़ी से निकला मोंथा चक्रवात का तांडव शनिवार को भी खूब रहा. शुक्रवार की देर शाम हुई झमाझम बारिश से जहां सड़कों पर जलजमाव की समस्या हो गयी. दूसरे दिन शनिवार को खेतों की फसल को तहस नहस देखकर किसानों के चेहरे पर पानी फिर गया. शनिवार दिन भर रिमझिम बारिश से सड़कों पर जलभराव की समस्या से कई पथों पर आवागमन प्रभावित रहा. दिन भर लोग अपने अपने घरों में दुबके नजर आयें. अत्यावश्यक कार्य को लेकर ही लोग सड़कों पर निकलें. बाजार की सड़कों पर कीचड़ होने से काफी परेशानी हुई. रात भर हुई बारिश से सबसे अधिक किसानों को नुकसान पहुंचाया है. हालांकि कृषि विज्ञान केन्द्र के पंकज कुमार का कहना है कि अगले चौबीस घंटे में मोंथा कमजोर होगा. रविवार से आसमान थोड़ा साफ नजर आयेगा. सिरसा के किसान नागेन्द्र कुमार सिंह, रविशंकर चौधरी, संजय चौधरी, अनिल सिंह समेत अन्य का कहना है कि मोंथा के कहर से अगहनी धन,अगत्तर मक्का, आलू, फूल गोभी धनिया, बैगन, चुकुन्दर, ब्रोकली, साग को काफी नुकसान हुआ है. अलानी फसल कद्दू, करेला, बरबट्टी को नुकसान खेत तैयार कर किसान अब एक पखवाड़ा पीछे चले गये हैं. पके धान की खेतों में जलभराव होने से धान की फसल जमीन धर लिया है. इससे किसानों को काटने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. शुक्रवार की रात भर बारिश के बीच बिजली की आंखमिचौनी से लोगों को परेशान होना पड़ा. अंधेरे में किसी तरह लोग रात काटने को विवश रहें. शनिवार की सुबह से देरशाम तक बिजली की आंख मिचौनी से लोग परेशान रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel