बारसोई बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर बारसोई के प्रखंड सभा भवन में गुरुवार को अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख तमन्ना बेगम ने किया. जबकि संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिओम शरण, अंचल पदाधिकारी श्याम सुंदर साह संयुक्त रूप से कर रहे थे. बैठक में मुख्य अतिथि विधायक महबूब आलम रहे. जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित श्वेतम, डीसीएलआर प्रियंका कुमारी रहे. बैठक में बाढ़ के समय उत्पन्न होने वाली विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई और उसके निदान पर भी प्रकाश डाला गया. सीओ ने क्षेत्र में उपलब्ध सरकारी नाव के विषय में बताते हुए कहा कि आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए वर्तमान में 24 सरकारी नाव उपलब्ध है. आपातकालीन स्थिति में दवा की उपलब्धता के विषय में जोर देते हुए मुखिया संघ के अध्यक्ष मुअज्जम हुसैन ने कहा कि प्रतिनिधियों को पूर्व में ही दवा की सूची उपलब्ध करा दी जाय. ताकि बाढ़ के समय कौन-कौन सी दवा उपलब्ध है. इसकी जानकारी आमलोगों को हो सके. इसके साथ ही बाढ़ के समय बिजली प्रभावित न हो इसको लेकर भी चर्चा हुई तथा विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये गये. प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि जिन्ना ने बाढ़ के समय पशु चारा उपलब्ध करने की मांग की. जदयू के रोशन अग्रवाल के द्वारा बाढ़ से पूर्व जीआर राशि व लाभुक परिवार की सूची को दुरुस्त करने की बात कही गयी. ताकि समय में परेशानी ना हो. बैठक में मुख्य रूप से सीडीपीओ बबीता कुमारी, भाजपा के वरुण कुमार झा, जदयू के मनोज कुमार साह, तनवीर आलम आदि जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है