– मेयर, संयुक्त निदेशक शष्य पूर्णिया व जिला कृषि पदाधिकारी – दो दिवसीय कृषि यांत्रिक मेला में हेप्पी सीडर से खेती करने पर दिया गया बल कटिहार संयुक्त कृषि भवन कटिहार के प्रांगण में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गुरूवार को किया गया. मुख्य अतिथि मेयर उषा देवी अग्रवाल, संयुक्त निदेशक शष्य पूर्णिया प्रमंडल की उपस्थिति में जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर मेला का उदघाटन किया. जिला कृषि पदाधिकारी ने आधुनिक यंत्रों के बारे में विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला और किसानों से इसके उपयोग में लाने की अपील की. खासकर किसानों को खेती में आधुनिक यंत्र हेप्पी सीडर जो गेहूं, चना, मटर एवं सरसों की बुआई बिना जुताई की जाती है. इससे अवगत कराया. उन्होंने बताया कि फसल बुआई के लिए परम्परागत तरीके से खेती की तैयारी की आवश्यकता नहीं होती है. साथ ही फसल अवशेष का उपयोग हो जाता है. फसल अवशेष को जलाने की आवश्यकता नहीं होती है. कृषक अगर इस यंत्र का उपयोग करते हैं तो खेती में लागत की कमी के साथ साथ अधिक उपज व मुनाफा कमा सकते हैं. प्रगतिशील किसानों के बीच यह भी संदेश दिया कि रासायनिक उर्वरक के बदले यदि किसान जैविक खाद का प्रयोग करते हैं तो पर्यावरण के साथ-साथ मानव जीवन को भी लाभप्रद होगा. मेयर उषा देवी अग्रवाल व उपमेयर मंजूर खान ने संयुक्त रूप से आधुनिक खेती करने के संबंध में किसानों को जागरूक किया. संयुक्त निदेशक शष्य पूर्णिया प्रमंडल ने सभी किसानों से पराली नहीं जलाने, जैविक खेती अपनाने की सलाह दी. जल जीवन हरियाली के तहत पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए संयुक्त कृषि भवन के प्रांगण में संयुक्त निदेशक शष्य पूर्णिया प्रमंडल, जनप्रतिनिधि, जिला कृषि पदाधिकारी एवं अन्य सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी द्वारा पौधरोपण का कार्य किया गया. साथ ही सभी यंत्र स्टॉल का निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

