कटिहार भट्टा टोला में रविवार को 33 हजार हाई टेंसन तार की चपेट में आने से घायल चंदन पासवान का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. सोमवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सह सदर विधायक तार किशोर प्रसाद घायल चंदन पासवान से मिले. जहां उनके स्वास्थ्य उपचार को देखा. मौके पर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने घटना पर चिंता जताते हुए अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आशा शरण को कई निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि घायल चंदन के इलाज में कोई भी कमी न हो. बेहतर इलाज के लिए यदि कोई दवाई बाहर से भी खरीदारी करनी पड़े तो रोगी कल्याण समिति के फंड से दवाई की खरीदारी की जाय. विधायक चंदन पासवान से मिलने के बाद सदर अस्पताल का भी निरीक्षण किये. रजिस्ट्रेशन काउंटर कई वार्ड में घूम कर स्वास्थ्य व्यवस्था की जांच की. बेहतरी को लेकर अस्पताल उपाधीक्षक को कई दिशा निर्देश भी दिये. विधायक तारकिशोर प्रसाद ने बताया की सदर अस्पताल परिसर में दवा भंडार गृह का निर्माण होना है. कहा कि दवा भंडार गृह का निर्माण को लेकर स्थान का चयन किया जा रहा है. सदर अस्पताल परिसर में ही दवा भंडार गृह का निर्माण होना है. विधायक ने कहा कि अस्पताल परिसर में एएनएम हॉस्टल का भी निर्माण होना है. यह दोनों ही निर्माण बहुत ही जल्द होने वाले हैं. स्थान को लेकर अभी इसका चयन नहीं हो पाया है. अस्पताल निरीक्षण के दौरान विधायक ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर संतोष जताया. हालांकि और उनकी बेहतरी को लेकर अस्पताल प्रशासन को कई दिशा निर्देश भी दिये. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आशा शरण के साथ अस्पताल मैनेजर चंदन कुमार सिंह के अलावा अस्पताल के कई कर्मी भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

