23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिठ्ठू का गांव आना, हत्यारों को दे दिया वारदात को अंजाम देने का मौका

मिठ्ठू का गांव आना, हत्यारों को दे दिया वारदात को अंजाम देने का मौका

कुरसेला कुरसेला चौक पर मिठ्ठू हत्या घटना का एसआईटी दल जांच में जुटी है. हत्या के नामजद आरोपितों में एक की गिरफ्तारी हो पायी है. बाकी नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. घटना को लेकर लोगों के बीच चर्चा थम नहीं रहा है. मिठ्ठू का दुर्भाग्य था कि बेटी का जन्म दिन मनाने कटरिया गांव आया था. उनका अधिकांश समय कटिहार में गुजरता था. काल का नियति उसे गांव खीच लाया था. सूत्र बताते है कि रंजिश रखने वाले विरोधी पक्ष इनके गांव आने के ताक में लगा हुआ था. ताकि मौका पाकर इनके हत्या को अंजाम दे सके. इनके हत्या के लिए विरोधी पक्षों ने ताना बाना बुन रखा था. कटिहार शहर में इनके हत्या को अंजाम देना थोड़ा कठिन था. इस वजह से विरोधी पक्ष इनके कटरिया गांव आने के इंतजार में लगा हुआ था. बेटी का जन्म दिन मनाने गांव आये मिठ्ठू का लगातार रैकी किया जा रहा था. उस दिन बेटी के जन्म दिन के लिए केक लाने के लिए कुरसेला जाने के लिये मिठ्ठू ने बाइक के बजाय कार का उपयोग करना सुरक्षित समझा था. बताया जाता है मिठ्ठू एक बार बाजार से घर वापस जा चुका था. उस वक्त दिन के उजाले में अपराधियों ने हत्या के लिए हमला करने की हिम्मत्त जुटा नहीं पाया था. दोबारा कार से बाजार आने पर अपराधियों ने हत्या के मंसुबे को अंजाम दे डाला. इस तरह हत्यारों ने मिठ्ठू का हत्या कर मंसूबा साध लिया. उधर एसआईटी टीम हत्या घटना के नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये सदेहात्मक जगहों पर छापामारी में जुटी है. माना जा रहा है कि छापामारी के निरंतर प्रयासों से अन्य नामजद आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ सकता है. हत्या घटना मे संलिप्त अपराधियों के नाम और जगह का पुलिस ने गोपनीय अनुसंधान को लेकर खुलासा नहीं किया है. समझा जाता है कि थाना क्षेत्र के बाहर के कुछ नामजद आरोपित हो सकते है. अटकलों और सम्भावना घटना के नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी और पुलिस अनुसंधान के बाद जानकारियां बाहर आ सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel