– बच्ची के शव के साथ युवक के घर में किया प्रदर्शन – घंटों मशक्कत बाद एसडीपीओ के समझाने पर शव को पोस्टमार्टम में भेजा – हत्या का मामला किया गया दर्ज, पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी में छापेमारी करने में जुटी बरारी थाना क्षेत्र के एक गरीब परिवार परिवार की इकलौती पुत्री गांव के हीं एक युवक गोलू कुमार के साथ शुक्रवार को देखा गया. परिजनों को देख युवक गोलू फरार हो गया. जबकि रूम का दरवाजा अन्दर से बंद था. परिजनों ने उपर से छप्पर हटाकर अन्दर गये तो देखा कि लड़की पंखा से गला में फंदा लगा झूल रही थी. नाबालिग को मृत देख परिजनों के आंखों के आगे अंधेरा छा गया. दो भाई राकेश कुमार मुखिया व राजेश कुमार मुखिया की इकलौती बहन अब इस दुनिया में नहीं रही. तुरंत पुलिस की घटना की सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी गयी. लेकिन आक्रोशित लोगों ने बच्ची का शव लेकर लड़का पक्ष के घर के अन्दर शव रखकर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन करते हुए लड़का गोलू को सुपूर्द करने की मांग करने लगे. जबकि पुलिस आक्रोशित एवं पीड़ित परिवार को समझाने व वैधानिक प्रक्रिया में जाने की सलाह देते रहे. लेकिन जिस गरीब परिवार की बच्ची की मौत हुई हो दुखी एवं विचलित हो उसे तो अपना पूरा संसार हीं लुटा दिख रहा था. नये थानाध्यक्ष सोमेस कुमार दलबल मशक्कत करते रहे. आक्रोशित लोगों ने एसपी या एसडीपीओ को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. घटना स्थल बलुआ पहुंचे सदर एसडीपीओ टू रंजन सिंह ने मृतका के परिजनों से मिलकर पूरा वृतांत जाना. फिर घटना स्थल पर जाकर पड़ताल की. लड़की का दुपट्टा जब्त कर जब्ती सूचि में डाला गया. एसडीपीओ ने परिजनों से बात कर उसे वैधानिक प्रक्रिया समझाया. मृतका के भाई के फर्द बयान एवं आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज किया गया. परिजनों को समझाकर मृतका का शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेजा गया. एसडीपीओ रंजन सिंह ने बताया कि हत्या के आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी का आदेश दिया गया है. सभी आरोपित कानून के शिकंजे में होंगे. उन्होंने भीड को बताया कि माता पिता को अपने बच्चों के प्रति जवाबदेह बनना होगा. बच्चा कहां जा रहा है क्या कर रहा है. नहीं करेंगे तो परेशानी खुद सामने खड़ी दिखेगी. उन्होंने थानाध्यक्ष को कार्रवाई के आदेश दिये. प्रेम प्रसंग मामले में बच्ची हत्या से पारजनों को रो-रोकर बुरा हाल था. मौके पर आनंदी महलदार, राजीव चौधरी, सरपंच सत्येन्द्र पंडित, अवधेश साह सहित ग्रामीण पीड़िता के सहयोग में जुटे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

