-प्रेम-प्रसंग से जुड़ी होने की बातें आ रहीं सामने, पुलिस जांच में जुटी फोटो 32 कैप्शन- मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़ बरारी सेमापुर ओपी के काबर पंचायत की पिपरिया टोला वार्ड नंबर 9 में रविवार की सुबह शिक्षक महबूब आलम अपने आम के बागीचा में गये तो देखा कि एक लड़की पेड़ से लटकी है. सरपंच सहित पुलिस को सूचना दी, सेमापुर ओपी प्रभारी हरिप्रसाद यादव दलबल पहुंचकर शव को देखा तो शव कुछ दिन पुराना लगा जो गल चुका था. उसे फंदे से उतारा गया. यह खबर गांव में आग की तरह फैल गयी. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की का बिसनपुर हरिणकोल के एक लड़का से प्रेम-प्रसंग का मामला बताया जा रहा था. जिसमें शुक्रवार की रात्रि नाबालिग व युवक को लोगों ने पकड़ा तो युवक की पिटाई भी की लेकिन नाबालिग कब कहां गयी. इसका किसी को पता नहीं चला. इसकी सूचना सरपंच सतेन्द्र दास ने सेमापुर पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंचकर तहकीकात की. युवक को उपचार के लिए परिजन संग भेज दिया था. सरपंच सतेन्द्र दास बताते हैं कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है. मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया. थानाध्यक्ष हरिप्रसाद यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है. परिजनों को सुपुर्द कर दिया जायेगा. आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई होगी. जिप सदस्य प्रतिनिधि शरीब खां एवं मुखिया चन्द्रकला देवी ने जांच की मांग की. पुलिस जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

