कटिहार. मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री रत्नेश सादा रविवार को कटिहार सदर प्रखंड अंतर्गत सिरसा मुसहरी टोला में शराबबंदी पर आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस आशय से संबंधित एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अन्तर्गत कटिहार, कोढ़ा, डंडखोरा एवं हसनगंज प्रखंड में कार्यरत सभी शिक्षा सेवक एवं शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) को रविवार को निर्धारित समय पर सिरसा मुसहरी टोला में आयोजित शराबबंदी पर जन जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है