बलिया बेलौन जिला के डंडखोडा से झौआ होते हुए मुकूरिया तक रेलवे लाइन दोहरीकरण कार्य में मिट्टी, बालू सप्लाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी के पत्रांक 798, दिनांक 31 दिसम्बर 2024 व क्लस्टर प्रमाण पत्र पत्रांक 62 एम दिनांक 18 जनवरी 2025 के द्वारा मौज़ा झौआ, अंचल आजमनगर में दस एकड़ क्षेत्र में मिट्टी खनन की अनुमति संवेदक अधिकृत प्रतिनिधि दिलीप कुमार साह पश्चिम बंगाल निवासी को स्वीकृति दी गयी है. दर्जनों हाइवा सहित अन्य वाहन मिट्टी कार्य में लगे होने के कारण निर्धारित समय में कार्य पूर्ण होने की उम्मीद है. एसएच 98 में मिट्टी कार्य के साथ बेडमिशाली व पिचिंग, पीसीसी ढलाई कार्य तेजी से होने पर क्षेत्र के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

