कोढ़ा प्रखंड के कोलासी संथाली टोला निवासी 51 वर्षीय लखन बेसरा बुधवार की शाम से रहस्यमय तरीके से लापता है. परिजनों के अनुसार वे शाम को कोलासी पुल के समीप स्थित नदी में स्नान करने गये थे. लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटे. परिजन पहले आसपास के ग्रामीणों और रिश्तेदारों से जानकारी लेने में लगे रहे. लेकिन जब कहीं से कोई सूचना नहीं मिली, तो गुरुवार सुबह कोलासी प्रशासन को सूचना दी. कोलासी पुलिस हरकत में आ गयी. कोलासी पुलिस शिविर प्रभारी मुकेश कुमार, अंचल पदाधिकारी अंशु कुमार, राजस्व कर्मचारी संजय सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से नदी के किनारे खोजबीन शुरू की गयी. घटनास्थल पर लखन बेसरा के कपड़े, चप्पल और तौलिया नदी के किनारे पड़े मिले. जिससे नदी में डूबने की आशंका और गहरा गई है. प्रशासन ने तत्काल स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. लेकिन समाचार लिखे जाने तक लखन बेसरा का कोई सुराग नहीं लग पाया है. प्रशासन द्वारा नदी में गहराई तक तलाश की जा रही है. ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर मौजूद रही. लखन बेसरा के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पूरे गांव में चिंता व शोक का माहौल व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है