अमदाबाद प्रखंड के भवानीपुर खट्टी पंचायत के बालू गांव निवासी 42 वर्षीय नीरू मंडल का बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी. घटना की जानकारी देते हुए मुखिया तपन मंडल ने बताया कि रविवार की शाम नीरू मंडल शौच के लिए गया था. काफी देर देर बाद तक लौट कर घर नहीं आया. तब परिजन ग्रामीणों के सहयोग से खोजबीन करने लगे. सोमवार की सुबह उसके घर से कुछ दूर बाढ़ के पानी में से उसके शव को ग्रामीणों ने खोज निकाला. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. अमदाबाद थाना पुलिस को दी गयी. अमदाबाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि नीरू मंडल के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

