बलिया बेलौन. ग्राम पंचायत बेनी पंचायत स्थित वार्ड 11 बांध टोला कमालपुर गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. गांव के 60 वर्षीय मौलवी सुलेमान की महानंदा नदी में डूबने से मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों के अनुसार मौलवी सुलेमान महानंदा की धारा में पटसन गलाने दिया था. पटसन देख कर लौट रहा था. इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया. घटना की सूचना पर ग्रामीणों के सहयोग से शव को बरामद कर लिया गया है. ग्रामीणों ने बताया की मौलवी सुलेमान गांव में धार्मिक व्यक्ति थे. सामाजिक कार्यों में हमेशा सक्रिय रहते थे. वे नमाज पढाने के साथ बच्चों को कुरान की शिक्षा भी देते थे. उनकी मौत से न केवल परिवार बल्कि पूरे इलाके को अपूरणीय क्षति पहुंची है. ग्रामीण उन्हें एक नेकदिल और ईमानदार इंसान के रूप में याद कर रहे हैं. लगातार मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

