स्वास्थ्य, रोजगार व भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर दिया
ज्ञापन
कटिहार. जिले के जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा सात सूत्री मांगों का ज्ञापन जिला पदाधिकारी को सौंपा गया. नेतृत्व कर रहे संगठन के राष्ट्रीय सचिव अजय कुमार साह, संगठन पदाधिकारी के साथ मंगलवार को जिला पदाधिकारी से मिले और अपनी मांगें रखी. ज्ञापन में रजिस्ट्रार कार्यालय में भ्रष्टाचार पर रोकथाम, सदर अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार, कल-कारखानों एवं औद्योगीकरण को बढ़ावा देना, बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित करना, गौशाला स्थित ओवर ब्रिज का शीघ्र निर्माण, बस स्टैंड का शीघ्र संचालन, रौतारा टोल टैक्स पर रोक एवं उच्च स्तरीय की जांच की मांग की. राष्ट्रीय सचिव अजय कुमार साह ने कहा कि रजिस्ट्री कार्यालय में लगातार जमीन माफियाओं एवं बिचौलियों के माध्यम से भ्रष्टाचार किया जा रहा है. जिससे आमलोगों को भारी असुविधा हो रही है. सदर अस्पताल में नवजात शिशुओं के लिए आवश्यक नए उपकरणों एवं वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध करायें. हार्ट स्पेशलिस्ट एवं अन्य आवश्यक चिकित्सकों की शीघ्र नियुक्ति सुनिश्चित की जाय, विकसित बिहार योजना के तहत जिला औद्योगिक हब बनाया जाय, इसके लिए सरकार द्वारा खाली पड़ी भूमि पर कल-कारखानों की स्थापना की जाय, गौशाला के पास निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के कार्य में अत्यधिक विलंब हो रहा है. जिससे यातायात बाधित हो रहा है. इसे शीघ्र पूरा किया जाय. नए बस स्टैंड को परिवहन विभाग की योजनाओं के तहत शीघ्र चालू किया जाय. ताकि यात्रियों को सुगम परिवहन सुविधा प्राप्त हो सके. रौतारा स्थित टोल पर लोकल चार पहियों वाली वाहनों पर टोल टैक्स लिया जा रहा है. जिससे कटिहार एवं पूर्णिया कर लोगो को बार-बार अवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है. जबकि इसकी दूरी मात्र लगभग 16 किमी की है. इस पर अविलंब रोक लगायी जाय. डीटीओ के द्वारा उच्च स्तरीय की जांच की जाय. इस अवसर पर अमित नारायण, दिलीप गुप्ता, चंद्र भूषण सिंह, मोहन गुप्ता, दिनेश शर्मा, संतोष गुप्ता, अन्नू प्रिया, अशेश्वर गुप्ता, शंकर लाल पोद्दार, चिंटू गामी मनोज गुप्ता, निखिल मंडल, दस्तगीर, ललन, चंदन कुमार, रिजवान अंसारी, राजकुमार साह आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है