आबादपुर आषाढ़ मास के शुक्लपक्ष के मौके पर बारसोई प्रखंड के बेलवा पंचायत स्थित नील सरस्वती देवी मंदिर बेलवा में आयोजित किए जाने वाले रथ यात्रा कार्यक्रम को लेकर उक्त मंदिर के प्रांगण में एक बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया. अध्यक्षता एसडीएम बारसोई दीक्षित स्वेतम ने की. बैठक में मंदिर कमेटी एवं रथ यात्रा आयोजन कमेटी के सदस्य भाजपा नेता मिहिर मुखर्जी, दीपक कुमार साह, भास्कर साह, हीरा साह, प्रेम कुमार राय मुख्य रूप से मौजूद थे. दीपक कुमार साह ने बताया श्रीश्री जगरनाथ देव रथ यात्रा महोत्सव कार्यक्रम 27 जून से लेकर पांच जुलाई तक आयोजित किया जायेगा. 27 जून को क्षेत्र के बेलवा पंचायत स्थित नील सरस्वती देवी मंदिर बेलवा के प्रांगण से निकल कर श्रीश्री जगरनाथ देव का रथ यात्रा बुढाकामत-मदारगाछी होते हुए दुर्गा मंदिर आबादपुर की ओर प्रस्थान करेगा. उन्होंने बताया है कि रथ यात्रा शुक्रवार को 02:00 बजे अपराह्न से निकाली जायेगी. मौके पर एसडीएम ने उक्त कार्यक्रम को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक सहयोग मुहैया कराने की बात कही. मंदिर कमेटी की ओर से क्षेत्र के श्रद्धालुओं से रथ यात्रा कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की गई है. बैठक में सरपंच प्रतिनिधि आरिफ, जिप सदस्य प्रतिनिधि आफताब ताज, मोनू साहा, सुभम साहा, भोला साह मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

