डंडखोरा 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय संगत टोला में मीना मंच की सुगमकर्ता शिक्षिका ज्योति कुमारी की देखरेख में मीना मंच की छात्राओं के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. छात्राओं ने विद्यालय के पोषक क्षेत्र में रैली भी निकाली. मेरा मत मेरा अधिकार, चार कदम की दूरी है वोटिंग बहुत ही जरूरी है, गांव का बढ़ जायेगा मान, शत प्रतिशत करना मतदान के नारे को लगाया. सभी मीना मंच के छात्राओ ने अपने अपने घरों और आसपास के मतदाताओं को वोटिंग के लिए जागरूक करने का संकल्प लिय. सभी छात्राओं ने शपथ लिया कि वे अपने घर, मोहल्ले और समाज में मतदान का संदेश पहुंचायेंगे और सभी वयस्कों को वोट देने के लिए प्रेरित करेंगे. इस मौके पर ज्योति कुमारी ने कहा कि लोकतंत्र की सच्ची मजबूती तभी संभव है. जब प्रत्येक नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें. शिक्षक मनोज जायसवाल, संजीव कुमार साह, सोनू कुमार, शिक्षिका मालती टुडु, ज्योति जया, कुमारी सुलोचना, सबा तरन्नुम, शीतल कुमारी, तब्बसुम आरा, गौरी कुमारी उपस्थित रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

