– 707 छात्र-छात्राओं ने नहीं दी परीक्षा कटिहार जिले के सभी 51 परीक्षा केंद्रों पर तीसरे दिन बुधवार को मैट्रिक परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व सीसीटीवी की निगरानी में जारी रही. अबतक कदाचार के आरोप में एक भी परीक्षार्थी पकड़ा नहीं गया है. इस बीच स्थानीय जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार दोनों पालियों में कुल 31673 परीक्षार्थी को सम्मिलित होना था. जिसमें 30966 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. परीक्षा के तीसरे दिन 707 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. कदाचारमुक्त व स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर सभी परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा बलों के साथ दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. परीक्षा के तीसरे दिन भी निगरानी अत्यधिक रहने की वजह से परीक्षार्थियों को नकल करने का मौका नहीं मिला. इस बीच अधिकारियों की टीम ने भी कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के ओर से तैनात नोडल पदाधिकारी ने कई परीक्षा केंद्रों पर जाकर परीक्षा संचालन का जायजा भी लिया. इस बीच परीक्षा समाप्ति के बाद समाहरणालय के समीप स्थित बहुउद्देशीय भवन में वज्र गृह में उत्तर पुस्तिका को पहुंचा दिया गया है. उत्तर पुस्तिका का बार कोडिंग कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व सीसीटीवी की निगरानी जारी है. इधर मैट्रिक परीक्षा को लेकर शहरों में गहमागहमी की स्थिति रही. सभी प्रमुख सड़कों पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रही. जिला शिक्षा पदाधिकारी केपी गुप्ता ने बताया कि जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा तीसरे दिन ली गयी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मार्गदर्शिका व जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में शांतिपूर्ण, स्वच्छ व कदाचारमुक्त परीक्षा ली जा रही है. नहीं मिला नकल का मौका मैट्रिक परीक्षा में कड़ी निगरानी होने की वजह से परीक्षार्थियों को नकल का मौका नहीं मिल रहा है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीसरे दिन भी मैट्रिक की परीक्षा जारी रही. परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की गहन जांच की गयी. परीक्षा केंद्र के भीतर भी परीक्षार्थियों की जांच की गयी. मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान परीक्षा केंद्र के भीतर ले जाने पर पूरी तरह रोक थी. जिन परीक्षार्थियों के पास मोबाइल था. उसे रख लिया गया. परीक्षा समाप्ति के बाद उन्हें मोबाइल लौटाया गया. परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बल भी तैनात थे. जबकि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी के जरिये परीक्षा की निगरानी हो रही थी. साथ ही विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर उड़नदस्ता टीम व अधिकारी भी जाकर परीक्षा का जायजा लिया. स्थानीय शिक्षा विभाग के कार्यालय के अनुसार परीक्षा के तीसरे दिन 707 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे है. प्रथम पाली 15860 में से 15514 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. इस पाली में 346 छात्र छात्राओं ने परीक्षा नहीं दिया. जबकि दूसरी पाली में 15813 में से 15452 परीक्षार्थी शामिल हुए. इस पाली में 361 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में दिलचस्पी नहीं ली. कल होगी सोशल सायंस की परीक्षा परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को द्वितीय मातृभाषा विषय की परीक्षा होने की वजह से परीक्षार्थी में उत्साह अधिक नजर आया. इस साल भी परीक्षार्थी को ओएमआर शीट पर परीक्षा देनी पड़ रही है. ऑब्जेक्टिव प्रश्न होने की वजह से छात्र छात्राओं को हल करने में आसानी हुई. परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने के बाद कई परीक्षार्थियों ने बातचीत में इस बात को स्वीकार किया कि अन्य विषयों की तुलना में संस्कृत विषय के प्रश्न को सॉल्व करने में आसानी हुई है. अब गुरुवार को परीक्षा के चौथे दिन सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है