31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा: लड़कों की तुलना में अधिक लड़कियां परीक्षा में होगी सम्मिलित

मैट्रिक परीक्षा: लड़कों की तुलना में अधिक लड़कियां परीक्षा में होगी सम्मिलित

– 51 में 28 केंद्रों पर छात्राएं देगी परीक्षा, 17 फरवरी से शुरू से होगी परीक्षा- परीक्षा में कुल 32037 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. जिसमें 15503 छात्र व 16534 छात्राएं कटिहार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के दिशा निर्देश पर पिछले एक फरवरी से जारी इंटर की परीक्षा शनिवार को संपन्न हो गयी है. अब सोमवार यानी 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा शुरू होगी. समिति के दिशा निर्देश पर स्थानीय शिक्षा महकमा मैट्रिक परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटी है. स्थानीय शिक्षा महकमा की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कदाचार मुक्त व स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने के लिए कई स्तरों पर व्यवस्था की जा रही है. समिति की ओर से भी कदाचारमुक्त व स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी किया गया है. इस बार मैट्रिक परीक्षा संचालित करने के लिए जिले में 51 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. 24 केंद्रों पर छात्रा परीक्षा देगी. जबकि 21 परीक्षा केंद्र छात्र के लिए निर्धारित किया है. छह परीक्षा ऐसे है. जहां छात्र- छात्रा दोनों परीक्षा में सम्मिलित होंगे. मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी के आंकड़ों पर भरोसा करें तो इस बार भी मैट्रिक परीक्षा में लड़कों की तुलना में लड़कियां अधिक है. परीक्षा में 32037 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. जिसमें 15503 छात्र व 16534 छात्राएं है. परीक्षा केंद्र पर कदाचारमुक्त व स्वच्छ परीक्षा संचालन व बुनियादी सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने सहित अन्य आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने को लेकर डीईओ अमित कुमार ने संबंधित परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक को एक पत्र जारी किया है. डीइओ की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि पूर्व की भांति वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 (मैट्रिक) का आयोजन किया जाना है. परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी सहित अन्य जरूरी प्रक्रिया पूरी की जानी है. साथ ही स्वच्छ व कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा संचालन को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी मार्गदर्शिका का अनुपालन सुनिश्चित किया जाना है. इस बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक व इंटर परीक्षा के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. केंद्राधीक्षक पर भी हो सकती है कार्रवाई मैट्रिक की परीक्षा में विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों की मनमानी नहीं चलेगी. परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित समय के बाद पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को अगर.केंद्राधीक्षक परीक्षा में प्रवेश देंगे तो उन्हें भी निलंबित करने के साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. लेट आने के बाद परीक्षा परिसर में अवैध रूप से परीक्षार्थी प्रवेश करते है तो उन्हें भी दो वर्ष के लिए परीक्षा से निष्कासित कर दिया जायेगा. परीक्षार्थी पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस आशय से संबंधित विस्तृत दिशानिर्देश जारी किया है. समिति की ओर से जारी दिशानिर्देश में कहा कि माध्यमिक वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर समय से एक घंटा पूर्व प्रवेश शुरू हो जायेगा. परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटा पूर्व बंद कर दिया जायेगा. यह नियम परीक्षा के दोनों पालियों के लिए निर्धारित किया गया है. परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को सिर्फ पूर्वाह्न 9.00 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा. परीक्षा को प्रभावित करने पर होगी एफआईआर समिति की ओर से जारी गाइडलाइंस में कहा है कोई परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से विलंब पहुंचते है अथवा चहारदीवारी से कूदकर या गेट से जबरदस्ती परीक्षा में प्रवेश करने का प्रयास करते हैं तो उसे समिति के निर्देशों का उल्लंघन तथा क्रिमिनल ट्रेसपास की श्रेणी में माना जायेगा. कदाचाररहित परीक्षा प्रभावित करने का स्पष्ट प्रयास तथा आपराधिक कृत्य भी समझा जायेगा. ऐसे में परीक्षार्थी को दो वर्षों के लिए परीक्षा से निष्कासित करने के साथ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. साथ ही उस परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक एवं अन्य चिह्नित व्यक्ति के विरुद्ध निलंबन एवं कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मैट्रिक परीक्षा कार्यक्रम तिथि प्रथम पाली द्वितीय पाली ——- ————— —————- 17-02-2025 मातृभाषा मातृभाषा 18-02-2025 गणित गणित 19-02-2025 द्वितीय भा भाषा द्वितीय भा भाषा 20-02-2025 सा विज्ञान सा विज्ञान 21-02-2025 विज्ञान विज्ञान 22-02-2025 अंग्रेजी अंग्रेजी 24-02-2025 ऐच्छिक विषय ऐच्छिक विषय 25-02-2025 व्यव ऐच्छिक विषय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें