9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मारवाड़ी युवा मंच ने वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य शिविर

मारवाड़ी युवा मंच ने वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य शिविर

कटिहार मारवाड़ी युवा मंच कटिहार शाखा की ओर से बस्तौल स्थित आनंद मार्ग वृद्धाश्रम में एक विशेष सेवा कार्यक्रम व नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया. मंच द्वारा वर्षों से चली आ रही सेवा परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी बुजुर्गों के सम्मान और स्वास्थ्य की चिंता को प्राथमिकता दी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10:30 बजे शिव मंदिर चौक से हुई. सभी सदस्य एकत्र होकर विधाश्रम पहुंचे. वहां उपस्थित वृद्धजनों से आत्मीय भेंट कर उन्हें अनाज, ताजे फल, आवश्यक दवाइयां, गर्मी को देखते वे स्टैंड फैन एवं अन्य जीवनोपयोगी सामग्री सप्रेम भेंट की गयी. विशेषता रही प्रसिद्ध जनरल फिजिशियन डॉ एस भानु की उपस्थिति. जिन्होंने वृद्धजनों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया. उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श भी प्रदान किया. शाखा अध्यक्ष दीपक अग्रवाल व सचिव नितेश मित्तल, कोषाध्यक्ष प्रियांशु अग्रवाल ने कहा सेवा किसी पहचान की मोहताज नहीं होती. हमारा उद्देश्य उन चेहरों पर मुस्कान लाना है. जीवन ने कठिनाइयां दी हैं. हम मानवता के लिए समर्पित हैं, न कि केवल आयोजन के लिए. मंच द्वारा भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्यों को नियमित रूप से जारी रखा जायेगा. सफलता में मंच के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष आकाश अग्रवाल, अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, अमन अग्रवाल, सचिव नितेश मित्तल, सह सचिव मयंक पूरणमलका, कोषाध्यक्ष प्रियांशु अग्रवाल, पूर्व शाखा अध्यक्ष अमित सुरेका, सदस्य पंकज अग्रवाल, अनीश यदुका, विकास अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel