कटिहार मारवाड़ी युवा मंच कटिहार शाखा ने रविवार को श्री कृष्णा गोशाला में आयोजित गौ सेवा कार्यक्रम श्रद्धा व सेवा भावना के साथ सफलता पूर्वक संपन्न कराया. सुबह 6:30 बजे सभी सदस्य श्याम मंदिर में एकत्रित हुए. जहां से समूह के रूप में गोशाला पहुंचकर गायों को चोकर, गुड़ आदि अर्पित की. कार्यक्रम में सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सेवा कार्य में उत्साह पूर्वक योगदान दिया. गौ सेवा संयोजक निक्कू जैजानी ने जानकारी दी कि इस सेवा कार्य का उद्देश्य न केवल गौमाता की सेवा थी. बल्कि समाज में सहयोग, करुणा और परंपरा के मूल्यों को भी जागृत करना है. मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने कहा की मंच भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा मूलक कार्यक्रम लगातार आयोजित करेगा. सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, सचिव नितेश मित्तल, कोषाध्यक्ष प्रियांशु अग्रवाल, सदस्य सुमित मुकीम, मयंक पूरणमलका, पंकज अग्रवाल, सिद्धार्थ अग्रवाल आदि का सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

