23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहीद सम्मान एवं लोहिया जयंती पखवारा का आयोजन

शहीद सम्मान एवं लोहिया जयंती पखवारा का आयोजन

कटिहार शहर के टाउन हॉल में रविवार को कोशी नवयुग संस्थान द्वारा शहीद सम्मान एवं लोहिया जयंती पखवारा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में अमरेन्द्र बागी शिरकत किया था. कार्यक्रम में छात्र, युवा, मजदूर, महिला, किसान, आमलोगों के साथ समाजिक एव राजनीतिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. सर्वप्रथम सभी ने शहीद भगत सिंह और राम मनोहर लोहिया के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. अध्यक्षता कर रहे अमरेंद्र बागी ने अपने संबोधन में देश के शहीदों को नमन करते हुए जनहित एवं राष्ट्रहित में उनके बलिदान को याद किया. कटिहार की हर समस्याओं पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, शिक्षा, पलायन और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं से जिला लंबे समय से जूझ रहा है. लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है. उन्होंने कहा सरकारी सेवकों और जनप्रतिनिधियों की मिली भगत के कारण लोगों का भारी शोषण हो रहा है. बागी ने शिक्षा व्यवस्था और बेरोजगारी को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा की आज कटिहार का युवा न तो यहां अच्छी शिक्षा प्राप्त कर पा रहा है. न ही रोजगार पा रहा है. मजबूरी में उसे बाहर जाना पड़ता है. यह स्थिति बदलनी चाहिए. अवसर पर लक्ष्मण प्रसाद वर्मा, शारदा सिंह, प्रकाश चंद्र साह, हरिवंश कुमार बच्चन, फैज आलम मुन्ना, राजेंद्र वर्मा, वरुण कुमार यादव, अशोक यादव, सुरेश शर्मा, उमाकांत आनंद दीप नारायण पासवान, कयूम, मनोरंजन गांधी आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel