विवाहिता की जहर पिला हत्या, प्राथमिकी दर्ज फोटो 29 कैप्शन- रोते बिलखते परिजन मृतक के भाई ने लगाया दहेज को लेकर दिया घटना को अंजाम प्रतिनिधि, आजमनगर (कटिहार) थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव के वार्ड चार में दहेज की खातिर ससुराल वालों ने विवाहिता की जहर पिलाकर हत्या कर दी. आजमनगर पुलिस को दिये आवेदन में मृतका सोनम खातून 23 वर्ष के भाई नसव्वर आलम ने आरोप हत्या का आरोप लगाया. कहा, करीब पांच वर्ष पूर्व बहन सोनम खातून की शादी मोनाजिर आलम पिता सजुल थाना क्षेत्र के सिकटिया वार्ड चार निवासी के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद से ही दहेज के लिए बहन को प्रताड़ित किया जाने लगा और दहेज स्वरूप तीन लाख रुपये देने का दवाब बनाया जाने लगा. एक मई को बहन सोनम खातून को उसके पति मोनाजिर आलम 25 वर्ष पिता सजुल व परिवार के अन्य लोगों ने मेरी बहन को दहेज के लिए धोखे से साजिश के तहत जहर पिला दिया. इसकी बात की जानकारी एक मई को समय 10:00 बजे दिन में हुई तब हम सभी लोग बहन के ससुराल पहुंचे तो मेरी बहन बेहोशी की अवस्था में थी. मुंह से झाग एवं बदबू आ रही थी. जिसे बेहतर इलाज के लिए सुरक्षित वाहन से सदर अस्पताल कटिहार ले जा रहे थे. अस्पताल पहुंचने से पहले बहन सोनम खातून की मौत हो गयी. बहन के शव को एंबुलेंस से वापस घर ला रहे थे. शीतलपुर चौक पर शव का पंचनामा पुलिस ने तैयार कराया. उन्होंने अभियुक्तों द्वारा साजिश रच कर दहेज की खातिर जहर पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया. मामले में आजमनगर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने कहा मृतका सोनम के भाई नसव्वर आलम से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जिसमें कई लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. जिसमें दो नामजदों को हिरासत में लिया गया है. घटना के बाबत पूछताछ की जा रही है. सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जायेगी. मामले को लेकर थाना कांड संख्या 173/25 दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

