कटिहार आगामी ठंड के बीच कोहरे के मौसम में सुचारू व सुरक्षित ट्रेन परिचालन सुनिश्चित करने के लिए, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने एक दिसंबर से तीन मार्च 2026 की अवधि के दौरान कुछ चुनिंदा ट्रेनों को रद्द और फ्रिक्वेंसी कम करने का निर्णय लिया है. उक्त बात की जानकारी एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि उत्तरी और पूर्वी भारत में कोहरा से कम दृश्यता के कारण उक्त अवधि के दौरान संरक्षा, समय की पाबंदी और परिचालन दक्षता बनाए रखना है. रद्द ट्रेन सेवाएं ट्रेन संख्या 15903 डिब्रूगढ़- चंडीगढ़ एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 27 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी. जबकि वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 15904 चंडीगढ़- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 1 मार्च तक रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 15620 कामाख्या- गया एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 23 फरवरी तक और ट्रेन संख्या 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक रद्द रहेगी. इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 15621 कामाख्या- आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक और वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 15622 आनंद विहार टर्मिनल- कामाख्या एक्सप्रेस 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द रहेगी. इन ट्रेन सेवाओं की फ्रिक्वेंसी में रहेगी कमी ट्रेन संख्या 12505 कामाख्या- आनंद विहार टर्मिनल नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 25 फरवरी 2026 तक प्रत्येक बुधवार और रविवार को रद्द रहेगी. इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 12506 आनंद विहार टर्मिनल- कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक प्रत्येक शुक्रवार और मंगलवार को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 15483 अलीपुरद्वार- दिल्ली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 28 फरवरी तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को रद्द रहेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 15484 दिल्ली- अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 12523 न्यू जलपाईगुड़ी- नई दिल्ली एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार को रद्द रहेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12524 नई दिल्ली- न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक प्रत्येक बुधवार को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 15909 डिब्रूगढ़- लालगढ़ जंक्शन अवध असम एक्सप्रेस 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक प्रत्येक शनिवार को रद्द रहेगी. इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 15910 लालगढ़ जंक्शन- डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस 9 दिसंबर से 3 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार को रद्द रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

