प्राणपुर प्रखंड मुख्यालय सभाकक्ष में प्रखंड प्रमुख अमित कुमार साह की अध्यक्षता में बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सभी मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं समाजसेवी ने दवाई, पॉलीथिन, नाव, शुद्ध पेयजल, फसल क्षतिपूर्ति, पशु दवाई एवं पशु चारा की व्यवस्था बाढ़ पूर्व करने की मांग की. मौके पर जिला परिषद सदस्य शैदून निशा, उप प्रमुख रफीक, जदयू प्रखंड अध्यक्ष लड्डू सिंह, राजद के चन्दन यादव, एमएलसी प्रतिनिधि प्रमोद अग्रवाल, मुखिया रोशन कुमार राम, मुजाहिद आलम, कृष्ण मोहन शर्मा, शिवनारायण यादव, प्रमोद कुमार सिंह, अब्दुल हनान, तारिक अनवर, तनवीर अहमद, प्रमोद कुमार सिंह, अंचल पदाधिकारी इस्लाम अंसारी, राजस्व पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, डॉ अभिनंदन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मोइद खान, गोपाल राम के साथ दर्जनों समाजसेवी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है