– बैठक में कई अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी डंडखोरा ई किसान भवन में शुक्रवार को प्रखंड 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता 20 सूत्री उपाध्यक्ष सह जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कुंदन कुमार महतो ने किया. प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष कुंदन कुमार महतो ने बैठक में प्रखंड एवं आंचल स्तर पर संचालित विभिन्न विभागों की ओर से संचालित योजना के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की गयी. उन्होंने नाराजगी जताते कहा कि कई पदाधिकारी का अनुपस्थिति रहने की वजह से कई महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा नहीं हो सकी तथा यह सामान्य बैठक बनकर रह गया. बैठक में कई सदस्यों ने विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा किया. सदस्यों ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आमलोगों तक पहुंचे. सभी को ईमानदारी व संवेदनशीलता काम करना चाहिए. बीडीओ शुभम प्रकाश ने कहा कि बैठक में जो प्रस्ताव लिये जाएंगे. उसे अमलीजामा पहनाया जायेगा. बीडीओ ने कहा कि इन दिनों विधानसभा चुनाव के मद्देनजर घर-!घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन कार्य किया जा रहा है. एक भी योग्य मतदाता नहीं छूटे है. इस पर सभी को ध्यान रखने की जरूरत है. सभी के सहयोग से इस कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर संपन्न कराया जायेगा. बीडीओ शुभम प्रकाश, अंचल पदाधिकारी सादी रुऊफ, प्रभारी कृषि पदाधिकारी प्रभारी नवीन कुमार, भानु भावेश, जदयू के जिला उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम वर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष आलोक मंडल, भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष नरेश मंडल, शंकर पोद्दार, सदस्य रेणु देवी आशीष झा, इजहार खान, दिलीप मंडल, कुलदीप राय, प्रकाश हांसदा सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है