26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनिहारी की बिटिया शाम्भवी सिंह बनी एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर

मनिहारी की बिटिया शाम्भवी सिंह बनी एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर

– एनडीए 148वीं पासिंग आउट परेड में दिया गया अवार्ड मनिहारी मनिहारी नगर के वार्ड दो नयाटोला निवासी विक्रम सिंह की पुत्री शाम्भवी सिंह एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बनी हैं. वह स्व अवधेश सिंह की पोती हैं. 30 मई को एनडीए से महिला कैडेट्स का पहला बैच पास आउट हुआ. इतिहास में यह पहली बार है जब 17 महिला कैडेट्स 300 से ज्यादा पुरुषों के साथ एनडीए से ग्रेजुएट हुईं. 17 महिला कैडेट्स में मनिहारी की शांभवी भी शामिल हैं. पूणे के खडकवासला में (राष्ट्रीय रक्षा एकेडमी ) एनडीए के 148 वें कोर्स की पासिंग आउट परेड में शाम्भवी समेत अन्य को सम्मानित किया. रिटायर्ड सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने शुक्रवार को परेड की सलामी ली. उन्होंने कैडेट्स को प्रेसिडेंट्स अवॉर्ड दिए. जनरल सिंह ने कहा कि इतिहास में पहली बार इस ग्राउंड से लड़कियों का बैच भी पास हो रहा है. ये नारी शक्ति को सलाम है. उन्होंने कहा कि ये लड़कियों के लिए ट्रेनिंग का अंत नहीं है. बल्कि नई संभावनाओं की शुरुआत है. शांभवी के इस सफलता से उनकी माता साधना सिंह, पिता विक्रम सिंह, मदन सिंह, उदय प्रताप सिंह, राणा प्रताप सिंह आदि काफी प्रसन्न है. मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, नगर मुख्यपार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव, नगर उप मुख्य पार्षद शुभम पोद्दार, नगर पार्षद विमली देवी, बीएन मित्रा फाउंडेशन सचिव काजल कुमार मित्रा, गौरव अग्रवाल, अजय मंडल, विकास चंद्र झा, प्रमोद झा, मनिहारी काॅलेज पूर्व प्राचार्य शंकर प्रसाद सिंह, प्रो विरेन्द्र सिंह, मोहन सिंह, विरेन्द्र झा उर्फ बिल्टू झा, शिक्षक संतोष पासवान, पप्पू पासवान, पूर्व नगर पार्षद बालेश्वर सिंह, अंगद ठाकुर, हारून रसीद, जयप्रकाश यादव, करण मानश, पंकज अग्रवाल, सचिन चौधरी, कृष्णमोहन चौधरी, योगेन्द्र चौधरी, संस्था नई किरण सचिव मनोज कुमार गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, प्रभात चौधरी, अधिवक्ता जय प्रकाश मंडल, भीम गुप्ता, शंकर चौरसिया, चंदन मालाकार, डाॅ रवि प्रभाकर गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, प्रदीप चौधरी, पंकज गुप्ता, दिलीप शुक्ल, प्रदीप नारायण सिंह, रामकिशुन यादव आदि ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel