मनिहारी नगर पंचायत मनिहारी कार्यालय के सभागार में गुरूवार को वार्षिक बजट को लेकर बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नगर मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव ने की. बैठक में मनिहारी नगर पंचायत का अनुमानित वार्षिक बजट लगभग 86 करोड़ रूपये 2025/ 2026 के लिए पेश किया गया. बैठक में नगर के विकास पर चर्चा हुई. नगर मुख्य पार्षद राजेश कुमार ने कहा कि सलाना बजट पारित किया गया. नगर विकास विभाग से राशि आने पर मनिहारी नगर में विकास कार्य किये जायेंगे. नगर में पार्क, खेल मैदान के निर्माण कराया जायेगा. आजमपुरगोला के समीप मुख्य सड़क का निर्माण कराया जायेगा. नगर वार्ड दो के सब्जी मंडी से मनिहारी- कटिहार मुख्य सड़क का निर्माण होगा. नगर में काफी विकास हो रहा है. आगे भी विकास होंगे. मौके पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी नसीमुद्दीन, नगर उपमुख्यपार्षद शुभम पोद्दार, पार्षद रीता देवी, गुलाब चौधरी, ओम गुप्ता, युगल पासवान, श्रवण कुमार, अनुज मंडल, बेचन सिंह, लखी देवी, विमली देवी, कुमुद देवी, सुलताना परवीन, निशा कुमारी, स्मिता सिन्हा, काजल देवी, रीता देवी, नगर पंचायत कर्मी शैलेश कुमार आदि मौजूद थे.मनिहारी नगर में विकास कार्य किये जायेंगे. नगर में पार्क, खेल मैदान के निर्माण कराया जायेगा. आजमपुरगोला के समीप मुख्य सड़क का निर्माण कराया जायेगा. नगर वार्ड दो के सब्जी मंडी से मनिहारी- कटिहार मुख्य सड़क का निर्माण होगा. नगर में काफी विकास हो रहा है. आगे भी विकास होंगे. मौके पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी नसीमुद्दीन, नगर उपमुख्यपार्षद शुभम पोद्दार, पार्षद रीता देवी, गुलाब चौधरी, ओम गुप्ता, युगल पासवान, श्रवण कुमार, अनुज मंडल, बेचन सिंह, लखी देवी, विमली देवी, कुमुद देवी, सुलताना परवीन, निशा कुमारी, स्मिता सिन्हा, काजल देवी, रीता देवी, नगर पंचायत कर्मी शैलेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

