कुरसेला कुरसेला पुराना कोसी रेल पुल के नीचे शनिवार की सुबह अज्ञात अधेड़ का क्षत विक्षत सिर कटा शव मिला है. शव मिलने से आसपास सनसनी फैल गयी. नदी किनारे खीरा, तारबूज की खेती करने वाले किसान ने सिर कटे शव की तस्वीर ग्रुप पर डाल कर जानकारी सार्वजनिक की. मृतक का शव का धड़ पच्चास मीटर दूर कास के झाड़ में पाया गया. सम्भावना जतायी गयी कि आदमखोर जानवर ने शव के सिर को झाड़ में ले जाकर रख दिया होगा. शरीर से धड़ के अलग होने से शव का पहचान करना कठिन बना हुआ था. आशंका जतायी जा रही है कि ट्रेन से कट कर पुल से नीचे गिर कर अधेड़ की मौत हो गयी होगी. मृतक अधेड़ लुंगी, गंजी पहना हुआ था. उम्र लगभग पैंतालीस से पच्चास वर्ष के बीच आंका गया. इनकी मौत को लेकर निश्चित तौर पर फिलहाल अंदाजा लगाना कठिन बना हुआ था. बताया गया कि पुराना रेल पुल के ट्रैक से कटिहार से बरौनी के तरफ जाने वाली ट्रेन गुजरती है. शायद रात में किसी ट्रेन से अधेड़ पुल पर हादसे का शिकार हुआ होगा. अन्य सम्भावना में इनके मौत की दुसरी वजह भी हो सकता है. पुल के नीचे शव मिलने की जानकारी के लगभग तीन तीन घंटे बाद थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. जीआरपी पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची थी. पुलिस ने आवश्यक पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम में कटिहार भेज दिया. बताया गया कि अहले सुबह से शव रेल पुल के नीचे पड़ा रहा. अनुमान है कि शव रात से पुल के नीचे गिरा होगा. नतीजतन आदमखोर जानवर शव का सिर लेकर झाड़ी में चला गया. कुरसेला पुलिस के कार्यशैली पर सवाल थाना पुलिस की कार्यशैली पिछले कुछ दिनों से सुस्त और शिथिल बना हुआ है. थाना पुलिस के संबंधित अधिकारी सरकारी नंबर का फोन रिसीव तक नहीं करते हैं. फोन पर बात करने के बदले काट दिया जाता है. इन स्थितियों में थाना पुलिस को किसी घटना का जानकारी देना या लेना कठिन बना हुआ है. मीडिया के लोगों को इन हालातों में खबर को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तत्कालीन थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार के निलंबन के बाद पुलिस व्यवस्था भगवान भरोसे चल रहा है. तीन जिलों का सीमा क्षेत्र पर अवस्थित कुरसेला थाना क्षेत्र अपराध के लिए संवेदनशील माना जाता है. बावजूद तत्कालीन थाना अध्यक्ष के निलंबन के बाद नये थाना अध्यक्ष की प्रतिनियुक्त नहीं किया जा सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

