बोकारो, बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) ठेका मजदूर प्रकोष्ठ की ओर से मंगलवार को बीएसएल के अधिशासी निदेशक-वर्क्स कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के बाद सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि ठेका मजदूरों की सभी मांगें प्रबंधन पूरी करें अन्यथा प्लांट के अंदर ठेका मजदूर हड़ताल पर जायेंगे. मांगाें में प्लांट का उत्पादन लक्ष्य बढ़ाने, ठेका मजदूरों पर 20 फीसदी छंटनी करने का मनोवैज्ञानिक दबाव देना बंद करने, मिनिमम वेज की वेतन की गारंटी के लिए बीएसएल में काम करने वाला ठेका मजदूरों को 60 वर्ष की सेवा की गारंटी के लिए ठेकेदार बदले मजदूर वही रहे की नीति लागू करने, सभी प्रकार के सुरक्षा उपकरण इलाज के लिए बीजीएच में व्यवस्था व अन्य शामिल है. हड़ताल में प्राण सिंह, ओम प्रकाश राय पप्पू, मोइन आलम, प्रदीप गुप्ता, ओम प्रकाश, सकी इमाम, अच्छे मंडल, सत्येंद्र मांझी, मंजूर अंसारी, रंजीत रजक, आनंद, दिलीप, धर्मेंद्र, शंकर, गुड्डू, वीरेंद्र, सनातन, गोरा, राम प्रसाद, बलिराम, वीरू आनंद, मीणा, परिदृश, लक्ष्मण रासराज आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

