– युवक की मौत पर ग्रामीणों ने टायर जलाकर तीन घंटे तक एनएच-81 को किया जाम – प्राणपुर थानाध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों के समझाने-बुझाने पर माने ग्रामीण, हटाया जाम फोटो 1,2 कैप्शन- सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन करते लोग, मौके पर जमा लोग प्राणपुर (कटिहार) प्राणपुर थाना क्षेत्र के मरोचा चौक के पास एनएच- 81 मुख्य सड़क चौराहे पर डीजे लोड पिकअप को गिट्टी लदे ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर से पिकअप पर बैठा युवक सड़क पर जा गिरा. पीछे से आ रहे गिट्टी लदे दूसरे ट्रक ने युवक को कुचल दिया. इससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी और एनएच को जाम कर टायर जलाकर प्रदर्शन किया. जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. तीन घंटे तक एनएच जाम रहा. लोगों ने बताया कि पिकअप डीजे लोडकर संतरामपुर गांव से मरोचा गांव जा रहा था. तभी यह हादसा हुआ. वहीं मृतक युवक की पहचान शेखर कुमार ऋषि 18 वर्ष पिता संजय ऋषि, मुसहरी टोला पांकी, थाना प्राणपुर निवासी के रूप में हुई. प्राणपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार महतो पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास कर रहे थे लेकिन सैकड़ों ग्रामीण इकठ्ठा होकर शव को एनएच पर रखकर, बांस-बल्ला से घेर लिया और टायर जलाकर प्रदर्शन करने लगे. आक्रोशित ग्रामीण एनएच-81 मुख्य सड़क पर जगह-जगह ठोकर बनाने तथा मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे. करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रहा. इससे सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रंजीत कुमार महतो, जदयू प्रखंड अध्यक्ष लड्डू सिंह, मुखिया रोशन कुमार राम, मुजाहिद आलम, अजय कुमार मंडल व माले के पप्पू राय के समझाने बुझाने पर तकरीबन तीन घंटे के बाद जाम को हटाया गया. इधर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. परिजनों ने शीघ्र जांच कर मुआवजा देने की मांग जिला पदाधिकारी से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

