13.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला संवाद: स्थानीय समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठा रही है महिलाएं

महिला संवाद: स्थानीय समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठा रही है महिलाएं

कटिहार जिले के अलग-अलग प्रखंडों के 36 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 7263 महिलाए भाग ली. राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को गति देने के उद्देश्य से आयोजित किये जा रहे महिला संवाद कार्यक्रम महिलाओं के लिए नयी उम्मीद लेकर आया है. यह कार्यक्रम 18 अप्रैल से शुरू हुई है. इस कार्यक्रम के तहत कोढ़ा प्रखंड के 232 ग्राम संगठनों में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. हरेक प्रखंड में दो महिला संवाद रथ लगातार भ्रमणशील है. अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित इन गाड़ियों में एलईडी स्क्रीन, वीडियो फिल्म प्रदर्शन, सेल्फी पॉइंट, स्टैंडी, लीफ्लेट्स वितरण तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधाएं उपलब्ध है. प्रत्येक वाहन प्रतिदिन दो कार्यक्रम आयोजित कर रही है. जिससे एक दिन में कुल चार संवाद सत्र पूरे प्रखंड में आयोजित हो रहे है. सामाजिक विकास एवं सुधार संबंधित मुद्दों को प्रमुखता से बल प्रदान करने के लिए यह महिला संवाद शपथ धन्यवाद सत्र के पहले लीडर दीदियों या टीम लीडर द्वारा माइक पर उपस्थित सभी महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप से लिया जाना अनिवार्य है. साथ ही कार्यक्रम के दौरान महिलाएं अपनी अनुभव साझा करती है. जिसमें कुछ बातें निकल कर सामने आ रही है. मसलन बच्चे स्कूल जा रहे है. उन्हें साइकिल एवं पोशाक योजना का लाभ मिल रहा है. सरकार की योजना गांव तक पहुची है. आवास, शौचालय के मुद्दे कहीं कही से उभर कर सामने आ रही है. अधिकांश जगह से स्मार्ट मीटर को हटाने के लिए महिलाओ की ओर से कहा जा रहा है. जगह जगह पर ग्राहक सेवा केंद्र, महिला चौकी, बस एवं टेम्पू स्टैंड आदि की भी मांग की जा रही है. इसके अतिरिक्त ग्राम संगठन में 50 महिलाओ को बैठने के लिए जीविका भवन का निर्माण, बकरी शेड का निर्माण, वृद्धा पेंशन मे वृद्धि, विधवा पेंशन मे वृद्धि, पानी लगने के समस्या, गांव के स्तर पर खेल के मैदान आदि विषयों पर अपना सुझाव रख रहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel