प्रखंड के अन्य पंचायतों को टीवी मुक्त करने का चिकित्सा पदाधिकारी ने दिया निर्देश कोढ़ा कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में एक दिवसीय साप्ताहिक बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमित आर्य ने की. वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक रवि कुमार, बीएमसी शमयारा प्रवीन, बीएचएम मुकेश कुमार, मूल्यांकन सहायक आशीष झा और कई एएनएम उपस्थित रहीं.बैठक में डॉ. अमित आर्य ने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि वे ड्यू लिस्ट, सर्वे, टीकाकरण और परिवार नियोजन योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करें. समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना प्राथमिकता होनी चाहिए. वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक रवि कुमार ने बताया कि महेशपुर पंचायत पहले ही टीबी मुक्त घोषित हो गया है और अब उसे सिल्वर पदक दिलाने के प्रयास किया जा रहा हैं. बिषहरिया, फुलवरिया और बासगाढा पंचायतों को भी इस वर्ष टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इस दिशा में पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग महत्वपूर्ण रहा है. सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अभियान को तेज गति देने और पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है