12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की 141वीं जयंती धूमधाम से मनी

महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की 141वीं जयंती धूमधाम से मनी

कोढ़ा बीसवीं सदी के महान संत संतमत प्रवर्तक सतगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की 141वीं जयंती कोढ़ा में श्रद्धा, भक्ति और भव्यता के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर नगर में प्रभात फेरी, शोभायात्रा, भजन-कीर्तन, भंडारे जैसे विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया. हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. प्रातः 5:00 बजे प्रभात फेरी का शुभारंभ संतमत सत्संग मंदिर, गेड़ाबाड़ी बाजार, कोढ़ा से हुआ. श्रद्धालुओं की टोलियां श्री सतगुरुवे नमः और गुरु की महिमा अपरम्पार जैसे जयघोष करते हुए नगर की गलियों से गुजरी. प्रभातफेरी का दृश्य अत्यंत भावमय और भक्तिपूर्ण रहा. पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया. इसके उपरांत सत्संग भवन, गेड़ाबाड़ी परिसर से एक विशाल शोभायात्रा निकाली. गुरुदेव की झांकी, संतों की वाणियों से सजे बैनर, संगीत से सुसज्जित रथ आकर्षण का केंद्र रहे. सैकड़ों की संख्या में उपस्थित सत्संगियों ने शोभायात्रा में भाग लेकर अपने गुरु के प्रति आस्था और प्रेम प्रकट किया. शोभायात्रा के समापन के बाद सत्संग भवन में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया. जहां श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर आध्यात्मिक तृप्ति प्राप्त की. दिनभर सत्संग भवन परिसर भजन-कीर्तन से गुंजायमान रहा. इस विशेष अवसर पर विजय बाबा के नेतृत्व में भजन मंडली द्वारा गुरु महिमा, आत्मज्ञान और साधना से संबंधित भजनों का गायन किया. अजय गुप्ता, अक्षय कुमार, करण कुमार, शिवम कुमार, किशोर कुमार, प्रशांत कुमार, संजय सबल, रमेश पोदार, रतन साह, सबो देवी, पार्वती देवी, सविता देवी, मनोज ठाकुर, डोमन चौधरी और सावित्री दासी ने भी भाग लेकर गुरु सेवा और समाज कल्याण के संकल्प को दोहराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel