कटिहार महाकाल सेना के लगातार प्रयास करने के उपरांत एक परिवार जो सनातन धर्म त्याग कर साजिश के तहत या किसी अन्य प्रलोभन के माध्यम से ईसाई धर्म में बदल दिया गया था. रविवार को घर वापस लाया गया. उन्हें पूरी विधि व्यवस्था के साथ सनातन धर्म में वापसी कराई गयी. महाकाल सेना के शिवानंद ने बताया कि महाकाल सेना धर्मांतरण एवं बांग्लादेशी के खिलाफ अभियान बनाकर कार्य कर रही है. हमलोग विगत कई महीनो से धर्मांतरण के रोकथाम के लिए प्रयासरत है. जिन्होंने सनातन धर्म त्याग कर ईसाई धर्म अपना लिया है. उन्हें लगातार काउंसलिंग कर सनातन धर्म में वापस लाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. ब्रह्मचारी गांव के एक परिवार को अपने घर (सनातन धर्म) में वापस लाया. उन्हें महाकाल सेना की सदस्यता भी दी गयी. उन्हें मंदिर में विधि पूर्वक पूजा पाठ करवा कर धर्म के प्रति सम्मान एवं पूर्ण निष्ठा के साथ आगे संगठन के साथ मिलकर धर्ममंतरण किये अन्य लोगों को वापस लाने के लिए ईमानदार प्रयास करने का वचन लिया गया.सनातन धर्म के लिए अभी दो बहुत बड़ी मुश्किले है. एक ओर बांग्लादेशी घुसपैठी अपना संख्या लगातार फैल रहे हैं. कुछ मिशनरी के संगठित एजेंसियों के द्वारा हमारे सनातन धर्मालमवियों को विभिन्न प्रकार से फुसलाकर उन्हें हमारा धर्म त्यागने के लिए विवश किया जा रहा है. इस अवसर पर महाकाल सेना के रोहित कुमार खरवार, संजय कुमार खरवार, अज्जू मुंडा, तूफानी कुमार, रोहित कुमार, दीपक कुमार, मनोहर कुमार, अमित कुमार गुप्ता, दिलीप कुमार, संजय झा, राजकुमार सिंह, प्रोसेनजीत कुमार एवं उन लोगों ने एक टीम की तरह काम कर कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

