– होली को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम – डीएम व एसपी की ओर से जारी किया गया संयुक्त आदेश कटिहार जिले में होली परंपरागत व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है. जिला प्रशासन की ओर से त्यौहार के मौके पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए संयुक्त आदेश भी जारी कर दिया गया है. जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा के संयुक्त हस्ताक्षर से आदेश जारी किया गया है. डीएम व एसपी की ओर से जारी संयुक्त आदेश में कहा, गुरुवार को होलिका दहन होगा. अगले दिन यानी शुक्रवार या शनिवार को रंगों का त्योहार होली मनाया जायेगा. आदेश में स्पष्ट तौर पर यह भी कहा, इच्छा के विपरीत किसी को भी मिट्टी, रंग, गुलाल, अबीर आदि कुछ भी नहीं लगाया जायेगा. अगर ऐसा मामला होता है तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध दंडनीय कार्रवाई की जायेगी. आदेश में यह भी कहा गया है कि ऐसे मौकों पर विधि व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है. सभी अनुमंडल पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को भी संयुक्त आदेश के माध्यम से डीएम व एसपी ने निर्देश दिये है. त्यौहार के मौके पर असामाजिक व शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखने के लिए निर्देशित किया है. इस संयुक्त आदेश के अनुसार शांतिपूर्ण होली संपन्न कराने के लिए जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न चौक चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है. जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों को भी विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस आदेश के अनुसार जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के 365 स्थानों पर सुरक्षा बलों के साथ दंडाधिकारी की तैनाती की है. 100 से अधिक संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए वहां विशेष सतर्कता बरतने के लिए निर्देशित किया गया है. विशेष चौकसी रखने का निर्देश डीएम व एसपी की ओर से जारी संयुक्त आदेश में यह भी कहा गया है कि वर्तमान में समुदाय विशेष का रमजान माह चल रहा है. इसी बीच होली का त्योहार मनाया जाना है. गुरुवार को होलिका दहन है. रमजान में सायंकाल में सम्प्रदाय विशेष के लोग इफ्तार करते है एवं इफ्तार के बाद एवं रात्रि में नमाज व तराबी की नमाज अदा करने मस्जिदों में जाते है एवं वहां एकत्र होते है. मस्जिद आने-जाने के क्रम में उक्त रास्ते अथवा चौक-चौराहों पर होलिका दहन के आयोजन के कारण शरारती तत्वों द्वारा विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. इसलिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी एवं बलों का यह दायित्व होगा कि अपने क्षेत्रान्तर्गत उक्त अवधि में विशेष रूप से भ्रमणशील रहकर स्थिति पर सतत्नि गरानी रखेंगे. ताकि सौहादपूर्ण वातावरण में रमजान के साथ होली त्योहार भी मनाया जा सके. आपत्तिजनक पोस्ट किये तो खैर नहीं जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि होली व रमजान के मौके पर विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर किसी तरह की आपत्तिजनक चीज लिखा हुआ या अन्य तरीके से मिला तो उसकी तत्काल सूचना जिला प्रशासन के अधिकारी को दें. संबंधित स्थानों पर तैनात अधिकारी एवं पुलिस बलों को इस पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है. यह भी कहा गया है कि अगर सोशल मीडिया यथा फेसबुक, व्हाट्सएप्प व ट्विटर आदि के जरिये किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट किया तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. किसी भी सूरत में विधि व्यवस्था को बनाये रखने रखना है. विधि व्यवस्था को किसी भी सूरत में भंग करने नहीं दिया जायेगा. पुलिस प्रशासन के अधिकारी सोशल मीडिया पर खासतौर पर नजर रखेंगे. इसके अतिरिक्त असामाजिक तत्वों पर नजर रखने का निर्देश दिया है. जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित होली के मौके पर विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित की गयी है. यह नियंत्रण कक्ष गुरुवार से 15 मार्च तक 24 घंटे काम करेगा. इसके लिए पालीवार अधिकारी व कर्मचारी की तैनाती की गयी है. जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी के रूप में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रूबी कुमारी व गृह रक्षा वाहिनी के जिला समादेष्टा ममता कुमारी को बनाया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष में 06452- 242400, 239025 व 249026 दूरभाष संख्या काम करेगा. किसी भी तरह की सूचना इस नंबर पर दिया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

